लखनऊ, प्रदेश के निजी क्षेत्र के 13 डेंटल कालेजों तथा 23 मेडिकल कालेजों की फीस प्रथम बार निर्धारित की गई है। जनसामान्य को शिक्षा की सुगमता के लिए एमबीबीएस पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए 8.50 से लेकर 11.50 लाख रुपये निर्धारित की गई है जबकि बीडीएस के लिए 1.37 लाख रुपये से लेकर 3.65 लाख रुपये निर्धारित की गई है। यह जानकारी प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने मंगलवार को यहां देते हुए बताया कि यह फीस शैक्षणिक सत्र 2017-18, 2018-19 व 2019-20 के लिए निर्धारित की गई है। प्राइवेट मेडिकल कालेजों के मनमानी फीस पर अंकुश लगाने के लिए फीस नियमन समिति भी बनाई गई है। शैक्षणिक सत्र, 2016-17 हेतु निजी क्षेत्र द्वारा संचालित एमबीबीएस पाठ्यक्रमों के लिए 11.30 लाख रुपये एवं बीडीएस पाठ्यक्रम के लिए 3.25 लाख रुपये अन्तरिम शुल्क समस्त संस्थानों हेतु निर्धारित थी।