वाशिगटन, रूस के दक्षिणपूर्वी तट पर ताकतवर भूकंप आया है! यह भूकंप बर्निंग आईलैंड से 200 किलोमीटर की दूरी पर आया है! इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.7 मापी गई है! यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, रूस के पूर्वी तट पर 7.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसके चलते अधिकारियों ने शुरू में प्रशांत क्षेत्र के कुछ हिस्सों में सुनामी के खतरे की चेतावनी जारी कर दी, लेकिन पैसिफिक सुनामी वार्निंग सेंटर ने कुछ देर बाद ही पूर्वानुमान जताते हुए कहा था कि प्रशांत क्षेत्र में विनाशकारी सुनामी आने की संभावना नहीं है और हवाई को कोई खतरा नहीं है! बताया जा रहा है कि भूकंप स्थानीय समयानुसार, रात के 11:34 बजे रूस के निकोलस्की से 199 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण पूर्व में है|
बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र पश्चिमी अत्तु रहा है। यह अलास्का के रिमोट आईलैंड ग्रुप एलियूटियन आईलैंड्स के सबसे पश्चिमी छोर में है। भूकंप का दायरा काफी कम (10 किलोमीटर) था, इसका असर काफी खतरनाक हो सकता था। लेकिन यह मेनलैंड से काफी दूर है और यहां कोई रिहायशी इलाका नहीं है इस वजह से किसी तरह के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है। रूस के आपातकाल मंत्रालय ने चेतावनी दी थी कि एक से दो फीट ऊंची लहरें निकोल्सकोय पहुंच सकती हैं।
रूस में 7.7 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी
![](https://www.pragamiark.com/park/wp-content/uploads/2017/02/bhukamp.jpg)