मुंबई, महाराष्ट्र के वरिष्ठ आयएएस अधिकारी (भारतीय प्रशासनिक सेवा) मिलिंद म्हैसकर एवं मनीषा म्हैसकर के 22 वर्षीय पुत्र ने मंगलवार सुबह इमारत से नीचे छलांग लगा कर अपनी जान दे दी. मृतक का नाम मन्मथ मिलिंद म्हैसकर है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुंबई के मलबार हिल स्थित दरिया महल नामक इमारत से मन्मथ ने नीचे छलांग लगा दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जे जे अस्पताल भेजा. बताया गया है कि मंगलवार सुबह 7 बजे मन्मथ अपने दोस्त से मिलने की बात कहते हुए घर से बाहर गया और साढ़े सात बजे उसने इमारत से नीचे छलांग लगा दी. पुलिस ने मृतक मन्मथ के दो मित्रों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. आपको बता दें कि मिलिंद म्हैसकर म्हाडा के उपाध्यक्ष एवं सीईओ हैं तथा उनकी पत्नी मनीषा म्हैसकर महाराष्ट्र के नगर विकास विभाग की प्रधान सचिव हैं. राज्य के वरिष्ठ आयएएस दंपत्ति के इकलौते पुत्र की खुदकुशी की खबर से राजनीतिक एवं प्रशासनिक क्षेत्र में शोक छा गया है.