लखनऊ,गोरखपुर और आगरा के बाद राज्य सरकार ने अब कानपुर और बरेली के एयरपोर्ट का नाम बदलने का निर्णय लिया है। कानपुर एयरपोर्ट का नाम गणेश शंकर विद्यार्थी के नाम पर होगा। वहीं अखिलेश सरकार का एक और निर्णय पलटते हुए अधिशासी अधिकारियों की भर्ती का जिम्मा फिर यूपीएससी को दे दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अघ्यक्षता में लोकभवन में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सूत्रों के अनुसार कानपुर के अलावा बरेली के एयरपोर्ट का नाम नाथनगरी एयरपोर्ट रखने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा कैबिनेट ने राज्य में बंद पड़े सिनेमाघरों को खोलने की नीति को मंजूरी दे दी है। कैबिनेट ने पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार के एक और फैसले को पलटते हुए अधिशासी अधिकारियों की भर्ती की जिम्मेदारी उप्र लोक सेवा आयोग को दे दी है। पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार ने इस भर्ती को 24 मई 2016 को यूपीपीएससी से बाहर करके अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड को सौंपा था।