MP-विधानसभा की कार्रवाई कल तक के लिए स्थगित,दिबंगतों को दी गई श्रद्धांजलि

भोपाल,मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्रवाई कल मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। केंद्रीय राज्यमंत्री अनिल माधव दवे सहित अन्य दिवंगतों को पहले श्रद्धांजलि दी गई, उसके बाद विधानसभा की कार्रवाई कल तक के लिए स्थगित हो गई। मप्र विधानसभा के मानसून सत्र के प्रथम दिवस सदन ने केंद्रीय राज्यमंत्री अनिल माधव दवे, विधानसभा सदस्य प्रेम सिंह, भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ दासारि नारायण राव, भूतपूर्व संसद सदस्य फतेहभानु सिंह चौहान, भूतपूर्व सदस्य विधानसभा सत्यनारायण अग्रवाल व नारायण सिंह पवार एवं पूर्व पुलिस महानिदेशक, पंजाब केपीएस गिल समेत मंदसौर में किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा, बालाघाट जिले के ग्राम खैरी में पटाखा फेक्ट्री में हुए विस्फोट और कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले में मारे गए व्यक्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। दो मिनट का मौन रखने के बाद अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा ने सदन की कार्रवाई को मंगलवार सुबह तक के लिए स्थगित करने की घोषणा की। इससे पहले अध्यक्ष समेत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, बसपा के सत्य प्रकाश सखवार, मंत्री गौरीशंकर बिसेन एवं उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिंह ने दिवंगतों के सम्मान में दो शब्द कहे और उनके उत्तम कार्यों को याद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *