मुबंई,मुंबई पुलिस ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक संदिग्ध आतंकी सलीम खान को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है । उत्तर प्रदेश की विशेष जांच एजेंसी (यूपी एटीएस) को इस आतंकी की 2008 से तलाश थी। पूछताछ में पता चला कि वह हाल में उत्तर प्रदेश के फ़ैजाबाद से गिरफ्तार आईएसआई एजेंट आफताब को विदेश से निर्देश देता था और धन भेजता था। सलीम अरब अमीरात में रह रहा था और वीजा अवधि खत्म होने के बाद सलीम को वहां से निर्वासित कर दिया गया था।
2008 में रामपुर में सीआरपीएफ पर हमले के लिए गिरफ्तार आतंकियों कौसर और शरीफ ने बताया था कि सलीम खान भी उनके साथ 2007 में मुज्जफराबाद आतंकी कैंप में ट्रेनिंग ली थी। सलीम के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी था और उसे मुंबई लौटते वक्त हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था। सलीम खान मूलतः उत्तर प्रदेश के जिला फतेहपुर के ग्राम बंदीपुर थाना हाथगांव का रहने वाला है। उससे महाराष्ट्र और यूपी एटीएस द्वारा मुंबई में पूछताछ की जा रही है।
मुंबई एयरपोर्ट पर लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी धराया
