अजमेर, ब्यावर के रेगरान मोहल्ला छोटा बास स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन की पट्टियां सोमवार सुबह अचानक भरभरा कर टूट गईं। विद्यालय भवन की पट्टियां टूटने से आसपास के मकानों में दरारें आ गईं। हादसे की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में आसपास के क्षेत्रवासी अपने-अपने घरों से बाहर आ गए। यह तो गनीमत रही कि रात्रि का समय था और विद्यालय भवन विगत एक वर्ष से बंद था, नहीं तो जान-माल की हानि हो जाती। आसपास के क्षेत्रवासियों ने उक्त जर्जर भवन को गिराने की मांग की है, ताकि शेष रहे भवन के ढहने के दौरान आसपास के मकान को क्षतिग्रस्त होने से बचाया जा सके।
जानकारी के अनुसार ब्यावर में रेगरान मोहल्ला छोटा बास में विगत कई वर्षों से राजकीय प्राथमिक विद्यालय संचालित हो रहा था। विद्यालय भवन के जर्जर होने तथा विद्यार्थियों का नामांकन कम होने के कारण शिक्षा विभाग ने इस विद्यालय को मेवाड़ी गेट क्षेत्र में समायोजित कर दिया तथा भवन को बंद कर दिया। भवन में बरसात का पानी भरने लगा, जिससे भवन की छत व दीवारें कमजोर होने लगी। यही कारण था कि विगत दो-तीन दिनों से हो रही बरसात के बाद भवन की छत की पट्टिया टूटकर गिर गईं।