इंदौर, इंदौर के पास गौतमपुरा में एक वीभत्स घटना सामने आई है। बेटे की चाहत में एक परिवार ने अपने पड़ोस में ही रहने वाले 2 साल के मासूम की जान ले ली। घटना का खुलासा पुलिस ने एक माह बाद किया है। पुलिस ने दिलीप बागरी नामक व्यक्ति और उसकी दो पत्नियों पुष्पा बागरी और संतोष बागरी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी दिलीप की तीन शादियां हुई और पहली बीबी उसे छोड़कर चली गई थी जिसके बाद उसने संतोष और पुष्पा से शादी की लेकिन उसके घर बेटा पैदा नही हुआ लिहाजा पूरा परिवार तांत्रिक के पास जा पहुंचा जहां तांत्रिक ने उपाय बताया। तांत्रिक के कहने पर पड़ोस में रहने वाले 2 साल के यश को अपने घर मे छिपा लिया जो कि अक्सर उनके घर मे खेलने आता था। इसके बाद 9 जून की रात को मासूम यश के होंटो, शरीर और कंधे पर आलपिन गढ़ा गढ़ाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुत्र प्राप्ति के लिये चढ़ाई गई बलि का खुलासा गौतमपुरा के नवागत थाना प्रभारी अनिल वर्मा ने किया। ग्राम गढ़ी बिल्लोदा के इस सनसनीखेज मामले ने पड़ोसियों पर अधिक विश्वास के नकारात्मक परिणामो को तो उजागर किया ही है साथ ही उस अंधविश्वास को भी उजागर किया है जो आज भी ग्रामीण क्षेत्रो में प्रचलित है। पुलिस आरोपी पति दिलीप बागरी और उसकी दोनों पत्नियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशी के लिये रवाना कर दिया है।
बेटे की चाहत में पड़ोसी के बच्चे की बलि चढ़ाई
