मुंगावली, भले ही प्रशासनिक अधिकारी गांव-गांव एवं नगरीय क्षेत्र में जाकर स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं पर इसके विपरीत नगर परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारी स्वच्छता के प्रति कितना संजीदा हैं उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तीन दिनों से नगर के अधिकांश वाडों में जो पानी सप्लाई किया जा रहा है वह इतना गंदा है कि वह पीने की तो बात दूर नहाने के उपयोग के लिये भी नही लिया जा सकता। पर इसके बाद भी नगर परिषद के संबंधित शाखा प्रभारी एवं अधिकारी द्वारा इस प्रकार की लापरवाही की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। इस प्रकार नगर में सप्लाई हो रहे गंदे पानी की वास्तविकता को जानने के लिये जब फिल्टर प्लांट का दोपहर को जायजा लिया गया तो यह प्लांट बंद मिला जब यहाँ मौजूद कर्मचारी से इस प्राकर फिल्टर के बंद होने के बारे में पूछा गया तो इन्होने बताया कि पाईप लाईन सुधरने के कारण फिल्टर बंद है पर वास्तविकता क्या है यह गंदा पानी आने से समझ से परे है।
फिल्टर प्लांट बंद, नलों में तीन दिन से आ रहा गंदा पानी
