जयपुर,किसानो के लिए प्रदेश में कर्जमाफी व फसल की लागत के डेढ गुना दाम सहित अन्य प्रमुख मांगो को लेकर किसान महापंचायत के नेतृत्व में 39 किसान संगठनो की ओर से प्रदेश में किसान कर्फ्यू के तहत विभिन्न जगहों पर किसानों ने चक्काजाम किया। महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने बताया कि इस दौरान किसानों ने अपने गांव में होने वाले सरकारी आयोजनो का भी बहिष्कार किया। वहीं स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने, गंग नहर परियोजना का पुननिर्माण करने, श्रीगंगानगर जिले में सिंचाई संबंधी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने एवं राजस्थान के किसानों के हिस्से का पानी देने की मांग को लेकर श्रीगंगानगर जिले में किसानों ने प्रदर्शन करते हुए विभिन्न मांगो पर चक्काजाम कर दिया। किसानों की अलग अलग टोलियों ने उस सभी रास्तों को रोक दिया है जिन रास्तो से शहर में दूध व सब्जी की सप्लाई होती है इसके अलावा हर मार्ग पर किसानों की टोलियां वाहनों की आवाजाही भी रोक दी है। आंदोलन के तहत दूध सब्जी की सप्लाई रोकी गई। आंदोलन के चलते सीकर, चूरू, झुझुनूं जिले सहित कई जिलो में किसानो ने प्रदर्शन कर विभिन्न जगहों पर चक्काजाम कर दिया।