मुंबई, ऐसा लगता है कपिल शर्मा आज भी सुनील को अपने शो में मिस करते हैं। वह दिल से चाहते हैं कि सुनील उनके शो पर फिर से वापसी कर लें, लेकिन गुत्थी ने शो से अलग होकर अपना एक अलग शो बना लिया है और वह कपिल के साथ काम करने में बिल्कुल भी इंट्रस्टिड नहीं है। हाल ही में सेट पर बेहोश हो गए थे। हॉस्पिटल से डिसचार्ज होने के बाद उन्होंने अपने फैन्स के साथ फेसबुक लाइव किया। इस दौरान उनसे गुत्थी के बारे में सवाल किया गया, तो कपिल ने कहा कि, “कपिल मेरे भाई जैसा है। मैं उससे मिला था। उसका जब मन चाहे वह शो पर वापस आ सकता है। कपिल की यह बातें सुनकर ऐसा लगा कि अब कपिल और सुनील के मन में कोई खट्टास नहीं रही है।”दरअसल, कपिल ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपने फैन्स को बताया था कि वह अपनी आने वाली फिल्म ‘फिरंगी’ की शूटिंग से फ्री होकर फेसबुक लाइव करेंगे। और साथ ही लिखा कि आप मुझसे जो चाहे पूछ सकते हैं। अपने वादे के मुताबिक कपिल ने फैन्स के साथ फेसबुक लाइव किया। चैट के दौरान कपिल काफी बीमार लग रहे थे। लाइव चैट पर जब एक फैन ने कपिल से सक्सेस हैंडल न कर पाने की बात कही, तो कपिल ने कहा कि ऐसी बात नहीं है। सभी के साथ ऐसी चीजें होती हैं। किसी के भी पास असली घटनी की जानकारी नहीं है। बता दें कि शाहरुख और अनुष्का के साथ शूटिंग के दौरान कपिल सेट पर बेहोश हो गए थे। बताया जा रहा है कि आने वाली फिल्म ‘फिरंगी’ और कॉमेडी शो के बिजी शेड्यूल के कारण कपिल ने ज्यादा स्ट्रेस ले लिया और वह सेट पर ही बेहोश हो गए।
कपिल आज भी शो में मिस करते हैं सुनील को
