सतना, अपहृत शिक्षक यशोदा कोल डकैतों की पकड़ से छूट गया है । बरौँधा थाने में पुलिस शिक्षक से पूछताछ कर रही है| परिजन भी पुलिस थाने में मौजूद हैं| परिजनों ने इसकी पुष्टि की है|उल्लेखनीय है कि सतना और कर्बी जिले की सीमा से लगे जंगलो में पुलिस टीम ने 30 हजार के ईनामी डकैत ललित पटेल गिरोह को घेरा हुआ था। कोल्हुआ से लगे जंगल में पुलिस को ललित गिरोह की सक्रियता की जानकारी मिली थी| अगवा किया गया हेडमास्टर को लेकर मुठभेड़ से बचने ललित गिरोह जंगल का फायदा उठाकर भागने के प्रयास में। बीते 9 जुलाई की रात बरौंधा थाना झेत्र के मुड़ियादेव से हेडमास्टर यशोदा प्रसाद कोल का ललित पटेल गिरोह ने किया था अपहरण, में 20 लाख की फिरौती मांगी थी। इसके विरोध में चित्रकूट के 400 विद्यालय बंद थे|
अपहृत शिक्षक डकैतों की पकड़ से छूटा
