बांदीपुरा,श्रीनगर म्यूनिसिपल कार्पोरेशन ने 18 साल के एक कूड़ा-कचड़ा चुनने वाले लड़के को अपना ब्रेंड एंबेसेडर बनाया है। बताया जा रहा है कि 18 साल का बिलाल डार पिछले पांच साल से बांदीपुरा के वुलर लेक से कुड़ा चुन कर अपना और अपने परिवार को गुजर बसर कर रहा है। बिलाल सुबह-सुबह वुलर लेक पहुंचकर कुड़ा चुनने लगता है। वो वुलर झील के बोतल और अन्य कुड़ा चुनकर जमा करता है और फिर उसे बेचकर रोजाना 150 से 200 रुपये तक कमा लेता है। बिलाल डार की इस कवायद से जहां वुलर झील लगातार साफ होता रहता है वहीं इससे उसकी आजिविका भी चलती रहती है। कैंसर की वजह से 2003 में बिलाल के पिता की मौत हो चुकी है और उसके घर में मां के साथ-साथ दो बहने हैं। बिलाल डार की इसी लगन और मेहनत को देखते हुए श्रीनगर म्यूनिसिपल कार्पोरेशन ने उसे अपना ब्रेंड एंबेसेडर बनाने का फैसला किया है।