आकाशीय बिजली गिरने से 31 मवेशियों की मौत

बीजाडाडी, शनिवार की दोपहर ब्लॉक मुख्यालय से तीन किमी दूर ग्राम सोधन पिपरिया में आकाशिय बिजली गिरने से 31 मवेशियों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुँचे सबस्पेक्टर भजनलाल बिसेन ने बताया शनिवार की दोपहर लगभग दो बजे तीन चरबाहे, गांव के मवेशियों कों चराने के लियें जंगल गये हुये थे तभी पानी गिरने लगा तो तीनो चरबाह सभी मवेशियो को लेकर एक पेड के नीचे खडे थे तभी जोर गरज के साथ पेड के नीचे खडे मवेशियों पर आकाशीय बिजली गिर गई जिसमें 22 बकरा बकरी और 9 गायों की घटना स्थल पर मौत होगई और वही मवेशियों के पास खडे तीनों चरबाह आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बेहोस गये और एक घण्टे तक अचेत अवस्था में घटना स्थल पर ही पडे रहे जब तीनों होश आया तो थाने पहुंच कर पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुँच गई ‘लेकिन पशु चिकित्सक न होने से मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम नही हो पाया जिससे सभी मवेशी रात भर जंगल में मृत पडे रहे जबकि मवेशी मालिकों का कहना है हमने तत्काल पशु चिकत्सालय बीजाडाडी जाकर घटना की जानकारी दी लेकिन हमेशा की तरह शनिवार को भी डाक्टर कीर्ति अग्रवाल पशु चिकित्सालय से नदारद पाई गई जब मवेशी मालिकों ने डाक्टर का पता लगाया तो पता चला डाक्टर पिछले कई दिनों से चिकत्सालय नही आ रही हैं वही बीजाडाडी के ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियो ने बताया कि डाक्टर कीर्ति अग्रवाल महीने में सिर्फ एक या दो बार आती हैं बाकी दिनों में अस्पताल के चपरासीयों के भरोसे रहता है अगर इस दौरान कोई पशु बीमार पड जाऐ तो यहां के चपरासी ही क्षेत्र के मवेशियो की देख रेख उपचार कर दवा देते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *