भोपाल,मप्र राज्य निर्वाचन आयोग ने अनुसूचित क्षेत्र के 14 नगर पालिका परिषद, 23 नगर पारिषद नगर पालिका परिषद के 2 अध्यक्षों तथा नगर परिषद के 2 अध्यक्षों के उप चुनाव अध्यक्ष को वापस बुलाये जाने के नगरपालिका परिषद के 2 तथा नगरपरिषद के 1 चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने 23 ग्राम पंचायतों के 23 सरपंचों तथा 356 पंचों के चुनाव का कार्यक्रम भी घोषित किया है। 3 जिला पंचायत के सदस्य जिनमें हरदा, छिंदवाड़ा और उमरिया शामिल हैं। इसके साथ ही 14 जनपद पंचायत के सदस्य तथा 74 सरपंचों के उपचुनाव की घोषणा की है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने 18 नगर पालिका परिषद, 26 नगर परिषद के 780 वार्डो में 1159 मतदान केंद्रों की व्यवस्था की है। इसमें 4 लाख 39 हजार 607 पुरुष मतदाता तथा 4लाख 12 हजार 61 हजार मतदाता चुनाव में भाग लेंगे।
चुनाव कार्यक्रम 2017-
निर्वाचन की अधिसूचना- 17-07-2017 सोमवार, नामांकन की अंतिम तारीख-24-07-2017, नामांकन पत्रों की जांच- 25-07-2017, नाम वापस लेने की अंतिम तिथि-27-07-2017, चुनाव चिन्ह आंवटन-27-07-2017, मतदान-09-08-2017, मतगणना/परिणाम-12-08-2017, जिला पंचायत सदस्य मतदाता/परिणाम-13-08-2017
-अनुसूचित क्षेत्र में स्थित नगरीय निकायों की जिलेवार सूची-2017
खंडवा- छनेरा, रतलाम-सैलाना, बैतूल-सारनी, आठनेर, चिचोली, झाबुआ- झाबुआ, रानापुर, थांदरा, पेटलावद, अलीराजपुर- भाभरा, जोबट,अलीराजपुर, खरगोन-महेश्वर, मंडलेश्वर, बुरहानपुर- नेपानगर,छिदवाड़ा- जुन्नारेदव, दमुआ, हर्ररई, पांडुरना, सौंसर, मोहगांव, सिवनी- लखनादौन,
मंडला-निवास, बम्हनी बंजर, बिछिया, नैनपुर, डिंडोरी- डिंडोरी, शहपुरा, बालाघाट- बैहर, शहडोल- शहडोल, बुढार, अनुपपुर- कोतमा, बिजुरी, उमरिया- पाली,
-अध्यक्ष पद का उप निर्वाचन- खरगोन- सनावद, सतना- जैतवारा, ग्वालियर-डबरा, मुरैना- कैलारस,
-अध्यक्ष को पद से वापस बुलाये जाने का निर्वाचन- नरसिंहपुर- गाडरवारा, विदिशा-शमशाबाद, मुरैना-सबलगढ़।