भोपाल, आयकर विभाग ने बेनामी प्रापर्टी मामले में सुशील वासवानी की 10 करोड़ से ज्यादा की सम्पत्ति को अटेच कर लिया है।वासवानी बैरागढ़ में एक माल बना रहे थे।इसमें करोडों रुपयों का निवेश किया है।इसके अलावा अन्य निवेश भी आयकर ने पकड़े हैं।आयकर विभाग ने बेनामी सम्पति का नोटिस जारी किया था।जबाब संतोषजनक नही होने पर आयकर विभाग ने प्रापर्टी जप्त करने की कार्यवाही की है।