भोपाल,मध्यप्रदेश शासन ने तत्काल प्रभाव से 59 प्राध्यापकों के तबादले किए हैं इन्हें अपना पदभार तुरंत ग्रहण करना होगा। जिन प्राध्यापकों के तबादले किए हैं उनका विवरण निम्नानुसार है:-
सुरेंद्र सिंह परमार को टीकमगढ़ से पन्ना, एसव्ही एस राजपूत को रायसेन से भोपाल, राजवीर सिंह किरार को भिण्ड से मुरैना, हेमन्त गहलोत को भोपाल से उज्जैन, नीरज अग्नीहोत्री को सीहोर से भोपाल, अभिनाथ सिंह को रीवा सतना, एनएल जैन को जबलपुर से खमरिया जबलपुर, मंजू पाण्डे को सीधी से रीवा, रेखा किलेदार को इंदौर से इंदौर रश्मि अहुजा को भोपाल भोपाल, प्रदीप कुमार गुप्ता को राजगढ़ से रायसेन, माधुरी सिंघल को गंजबासौदा से भोपाल, राजेंद्र कुमार जैन को पांढुरना से छिंदवाड़ा, कमल कुमार सिंह दुबे को सतना से रीवा, ब्रजबाला राव को भिण्ड से ग्वालियर, वीणा शुक्ला को गुना से ग्वालियर, अर्चना कुशवाहा को भिण्ड से ग्वालियर, नीरू गुप्ता को नितरवार से ग्वालियर, श्रीमती विराज दुबे को धार से भोपाल, धीरेंद्र सिंह को सतना से नागौद सतना, हरि सिंह कुशवाहा को खरगोन से उज्जैन, कविता अग्रवाल को नितरवार से ग्वालियर, राजमोहन दुबे को निवाड़ी से टीकमगढ़, अशोक जैन को टीकमगढ़ से निवाड़ी, अनिता दुबे को टिमरनी से होशंगाबाद, श्रीमती उषा सिंह को ग्वालियर से ग्वालियर, डीके शर्मा को गुना से इंदौर, कृष्णा पटेरिया को गाडरवारा से जबलपुर, विरेंद्र प्रताप सिंह को रीवा से रीवा, जय सिंह चौहान को टीकमगढ़ से सीधी, शैलेंद्र सिंह तोमर को गुना से ग्वालियर, अंजू गुप्ता को भिण्ड से ग्वालियर, अनिल उपाध्याय को दतिया से मुरैना, नीलम भटनागर को भिण्ड से ग्वालियर, सुशील कुमार को आलमपुर से ग्वालियर, संतोष सिंह चौहान को सीधी से सीधी, मधुमिता भट्टाचार्य को नरसिंहपुर से जबलपुर, बृजेश चन्द्र जोशी को बुधनी से होशंगाबाद, विजयलक्ष्मी गुप्ता को शिवपुरी से ग्वालियर, मंसूर खान को नागदा से उज्जैन, अशोक वर्मा को सिवनी से बड़वानी, राजेश कुमार वर्मा को महु से इंदौर, महेश कुमार दुबे को उज्जैन से ग्वालियर लक्ष्मी अग्नीहोत्री को बैतूल से भोपाल, मधुबाला वर्मा सोनी को भोपाल नर्मदापुरम संभाग से भोपाल, श्रीमती आगा गोयल को सतना से सतना, प्रवीण सिंह को सीधी से रीवा, राजेश कुमार सेन को राजगढ़ से भोपाल, राजेश कुमार दुबे को महुगंज रीवा से रीवा, अमित कुमार को मुरार से भिण्ड, उषा के नायर को ब्यावरा से सीहोर, जयश्री चौहान को श्योपुर से मुरैना, प्रदीप कुमार सिंह को सीधी से सीधी, ओमप्रकाश अरजरिया को बड़मलहरा से छतरपुर, राजीव शुक्ला को जावर सीहोर से सीहोर, वीडी श्रीवास्तव को ब्यावरा से धार, अनूप कुमार जग्गी को खण्डवा से इंदौर, साधना शर्मा को सागर से भोपाल, रंजना निशा को नरसिंहपुर से जबलपुर पदस्थ किया गया है।