टोरंटो, कनाडा के सिख रक्षा मंत्री हरजीत सिंह सज्जन की एक ‘हरकत’ सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रही है। विडियो में हरजीत सज्जन गाड़ी में बैठकर चेरी खा रहे हैं और उसके बीज सड़क पर फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसा करते हुए एक व्यक्ति ने उनका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद उनकी आलोचनाओं का दौर शुरू हो गया है।
विडियो में सज्जन से एक शख्स आकर बेरुखी से पूछ रहा है, ‘आप कौन हैं?’ इसपर सज्जन ने जवाब दिया, ‘मैं यहां मीट शॉप पर आया हूं।’ इसके बाद वह व्यक्ति कहता है, ‘आप बड़े ऑफिसर हैं, मैं आपको जानता हूं, मैं सब कुछ रिकॉर्ड कर रहा हूं। किसने आपको इतना बड़ा ऑफिसर बना दिया?’ सज्जन शख्स के सवालों का जवाब देने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह सुनने से इनकार करते हुए कहता है कि आप चेरी खाकर बीज सड़क पर फेंक रहे हैं। किसने आपको ऑफिसर दिया। आपमें बिल्कुल नागरिकता बोध नहीं है? इस विडियो के वायरल होने के बाद सज्जन के समर्थक भी सामने आ गए हैं। उनके समर्थकों में अधिकांश भारतीय समुदाय के हैं। समर्थकों का कहना है कि दुकानदार जरूरत से ज्यादा बोल गया। यह कोई इतनी बड़ी गलती नहीं है, कि इस पर इतना हो हल्ला मचाया जाए। हर कोई ऐसी गलतियां करता है।