जयपुर,जोधपुर के देचूं थाना क्षेत्र मे आज उस समय हंगामा मच गया जब सवारियों को लेकर जा रही एक रोडवेज बस देखते ही देखते आग का गोला बन गई। बस में बैठी सवारियों को शीशे तोडकर बाहर निकाला गया। सवारियों को बाहर निकालते ही पूरी बस में आग लग गई। हादसे के चलते हाईवे पर कुछ देर जाम के हालात बन गए। बस में आग लगने का यह हादसा सुबह हुआ देचूं पुलिस ने बताया कि फलोदी से अहमदाबाद पर चलने वाली रोडवेज बस आज अपने नियत समय पर अहमदाबाद की ओर जा रही थी। अचानक राजमार्ग 125 एवं मेगा हाईवे जोधपुर के बीच स्थित देचू गांव से गुजरते समय बस के पिछले हिस्से में अचानक आग लग गई। आग लगने के बारे चालक और परिचालक को उस समय पता चला जब किसी अन्य वाहन चालक ने इस बारे में बताया। बस चालक ने तुरंत बस रोकी और सवारियों को जैसे तैसे बस से बाहर निकाला कुछ सवारियों को शीशे फोडकर बस से ज्यादा सवारिया मौजूद थी। आग लगने से किसी को नुकसान नहीं हुआ लेकिन बस पूरी तरह से नष्ट हो गई।