मण्डला,वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिये संचालित विभिन्न योजनाओं के सार्थक परिणाम आने लगे हैं। किसान अब स्वयं की भूमि पर वानिकी एवं फलदार पौधे लगाने के लिये आगे आ रहे हैं। मवई विकासखण्ड के ग्राम केवलारी रैयत के किसान गनेश सिंह ने पर्यावरण के प्रति अपनी जागरूकता का परिचय देते हुये स्वयं की जमीन पर सागौन के 500 पौधे लगाकर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। उक्त किसान मंगलवार को मण्डला आकर कलेक्टर श्रीमति सूफिया फारूकी वली से मुलाकात की। जानकारी के अनुसार मवई विकासखण्ड के प्रवास के दौरान कलेक्टर श्रीमति सूफिया फारूकी वली ग्राम पंचायत अंजनी के ग्राम केवलारी रैयत पहुंची तो वहां पर एक खेत पर हुये सागौन के पौधरोपण को देखकर उन्होंने उक्त किसान से मिलने का प्रयास किया।
उस वक्त वह गांव में नहीं था जिससे उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। जब इस संबंध में किसान गनेश सिंह को सूचना मिली तो वह मंगलवार को पंचायत सचिव विपिन मरावी के साथ मण्डला आया और कलेक्टर से मुलाकात कर अपने अनुभव साझा किये। किसान गनेश सिंह ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिये सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से प्रभावित होकर उसके मन में भी कुछ नया करने की इच्छा हुई। पंचायत सचिव ने उसके उत्साह का सम्मान करते हुये हरसंभव मदद की और उसकी एक हैक्टेयर जमीन पर मनरेगा से सागौन के 500 वृक्षों का रोपण कराया। गनेश सिंह का कहना है कि वानिकी पौधे पर्यावरण के साथ साथ आर्थिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण होते हैं। सागौन के ये पौधे पेड़ बनकर आने वाली पीढ़ियों को मेरी याद दिलायेंगे। गनेश सिंह का कहना है कि वह पेड़ों की बीच की जगह में मूंग, उड़द जैसी अन्य अंतरवर्तीय फसल लेकर अतिरिक्त आमदनी पा सकेगा।