श्योपुर, वीरपुर में एक सभा मंच गिरने से सांसद जयोतिरादित्य सिंधिया समेत कई नेता मंच से नीचे जा गिरे। यहां किसान आक्रोश रैली का आयोजन किया गया था। इसी दौरान सभा के लिए बनाए गए मंच पर जैसे ही सिंधिया पहुंचे तो बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता भी मंच पर चढ़ गए। इससे मंच ढह गया और सिंधिया के साथ अन्य नेता भी मंच से गिर गए। बताया जाता है कि इस दौरान कुछ मीडियाकर्मी भी घायल हो गए हैं।
कांग्रेस की सभा मंच सहित सिंधिया गिरे
