इन्दौर, दंगल गर्ल के नाम से मशहूर रेसलर बबीता फोगाट का कहना है कि वह फिल्म अभिनेता सलमान खान के साथ दंगल लड़ने की इच्छुक है। एक कार्यक्रम में शामिल होने सोमवार को इन्दौर आई बबीता फोगाट ने मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं उनका पति भी रेसलर ही हो। आमिर खान द्वारा उनकी एकेडमी को सहायता नहीं दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने कभी उनसे सहायता नहीं मांगी। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि उन पर बनी फिल्म के बाद पहचान और नाम मिला, लेकिन लोगों ने क्रिटिसाइज करना भी शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है कि अब फिल्म बन गई है अब ये बहनें कुछ नहीं करेंगी। 2020 में टोक्यो में होने वाले ओलंपिक में शामिल नहीं किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है उन्हें घर पर ही प्रैक्टिस करने की छूट दी हुई है।
:: चोट होती है खिलाड़ियों का गहना ::
बबीता ने बताया कि जब 2014 के फाइनल में खेलने के लिए जाने वाली थी तो डॉक्टर ने बताया कि मुझे लीगामेंट टीयर है और मैं मैच के लिए फिट नहीं हूँ। मुझे खुद की तैयारियों पर विश्वास था। मुझे लगा कि अगर मैं मैच नहीं खेलूंगी तो वैसे ही मेडल हार जाउंगी, इससे अच्छा है कि मैं मैच खेलूं और जो भी होगा वह देखा जाएगा। कोच और डॉक्टर के मना करने के बाद भी मैं रिंग में उतरी और गोल्ड मेडल जीता। मुझे लगता है कि चोट तो खीलाड़ियों का गहना होती है और वह उन्हें मुश्किल हालातों से लड़ता सीखाती है।
सलमान खान से दंगल लड़ना चाहती है रेसलर बबीता फोगाट
