लंदन, साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन में सोमवार को शीर्ष वरीय ब्रिटेन के एंडी मरे और अमेरिका के सैम क्वेरी ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वहीं महिला एकल में 14वीं वरीयता प्राप्त गार्बिन मुरुगुजा ने बड़ा उलटफेर करते हुए शीर्ष वरीयता प्राप्त एंजेलिक केरबर को बाहर कर दिया।
महिला एकल में अमेरिका की वीनस विलियम्स, इंग्लैंड की जोहाना कोंटा, स्वेतलाना कुजनेत्सोवा, अमेरिका की कोको वैंदेवेग, लातविया की जेलेना ओस्टापेंको और गैर वरीय स्लोवाकिया की मैग्डालेना रिबारिकोवा और सिमोना हालेप ने अंतिम आठ में जगह पक्की की।
मरे ने फ्रांस के बैनूत पेरी को 7-6 (7-1), 6-4, 6-4 से हराया। क्वेरी ने दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को पांच सेट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 5-7 7-6 (7-5), 6-3, 6-7 (11-13), 6-3 से हराया।
महिला एकल में कोर्ट नंबर-2 पर मुरुगुजा ने केरबर को 4-6, 6-4, 6-4 से हराया। केरबर पहला सेट जीतने के बाद अपनी लय बरकरार नहीं रख पाई। छठी वरीयता वाली कोंटा ने फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया को 7-6 (7-3), 4-6, 6-4 से हराया। वीनस ने दो सेट के मुकाबले में क्रोएशिया की एना कोंजू को 6-3, 6-2 से, सातवीं वरीयता प्राप्त कुजनेत्सोवा ने एगनिज्का रादवांस्का को 6-2, 6-4 से, वैंदेवेग ने पांचवीं वरीयता वाली डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी को 7-6 (7-4), 6-4 से, ओस्टापेंको ने चौथी वरीयता प्राप्त यूक्रेन की एलीन स्वीतोलीना को 6-3, 7-6 (8-6), रिबारिकोवा ने क्रोएशिया की पेत्रा मार्टिक को 6-4, 2-6, 6-3 से और दूसरी वरीयता प्राप्त हालेप ने बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को 7-6 (7-3), 6-2 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया।