बाड़मेर,जिले के गुड़ामालानी अस्पताल में तीन दिन से भर्ती एक प्रसूता की तबीयत सोमवार को अचानक बिगड़ गई। डॉक्टरों ने प्रसूता को जिला मुख्यालय रेफर कर दिया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले प्रसूता की मौत हो गई। परिजन प्रसूता का शव लेकर वापस गुड़ामालानी सरकारी अस्पताल पहुंचे और गेट के बाहर शव रखकर डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया।
जानकारी के अनुसार गुड़ामालानी क्षेत्र निवासी एक विवाहिता को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन तीन दिन पहले गुड़ामालानी स्थित सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने प्रसूता का तीन दिन तक इलाज किया, लेकिन सोमवार को प्रसूता की ज्यादा तबीयत बिगड़ गई और डॉक्टरों ने प्रसूता को बाड़मेर रेफर कर दिया, लेकिन बाड़मेर अस्पताल पहुंचने से पहले प्रसूता की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। विरोध प्रदर्शन बढ़ता देख सीएचसी के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
प्रसूता की मौत पर बिफरे परिजन, डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप
