अंबाला,अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज सुबह इनेलो के हजारों कार्यकर्ताओं ने हिसार लोकसभा क्षेत्र के सांसद दुष्यंत चौटाला की अगुवाई में नेशनल हाईवे नंबर 1 को शंभू बॉर्डर के पास जाम कर दिया। इनेलो के कार्यकर्ता बीच सड़क पर बैठ गए और पंजाब से आने वाले वाहनों को पूरी तरह रोक दिया गया। एकाएक रोके जाने से वाहनों की लंबी कतारें लग गई और वाहनों को वापस पंजाब की ओर जाने पर मजबूर कर दिया गया। दूसरी ओर पंजाब क्षेत्र में वाहनों की करीब 5 किलोमीटर लंबी कतार लग गई जिससे ना सिर्फ आने जाने वालों को बनकर आम जनता को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि हरियाणा और पंजाब के प्रशासन ने रूट को डाइवर्ट करने की योजना बना रखी थी लेकिन एकाएक वाहनों को रोक दिए जाने के कारण वापस रूट डायवर्ट वाले रास्ते पर जाने के लिए वाहनों की कतारें लगनी स्वाभाविक थी पंजाब की ओर से कई किलोमीटर पहले ही हरियाणा में प्रवेश करने के लिए रूट को डायवर्ट कर दिया गया था जिससे वाहनों को परेशानी तो हो गई लेकिन वह अपने गंतव्य तक जा पाने में कामयाब हो गए। इनेलो कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए इनेलो सुप्रीमो तथा हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला अपने दल बल के साथ पहुंचे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि पिछले करीब 8 महीनों से केंद्र और प्रदेश की सरकारें सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को लागू नहीं कर पा रही हैं जिसके चलते हरियाणा के हक का पानी पंजाब की ओर से नहीं मिल रहा।