मुंबई, पिछले महीने 12 जून को 29 साल की अभिनेत्री एवं मॉडल कृतिका चौधरी की हत्या मामले में सोमवार को मुंबई पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि हरिद्वार की रहने वाली कृतिका मुंबई के अंधेरी स्थित चार बंगला परिसर में भैरवनाथ सोसाईटी के पांचवी मंज़िल के फ्लैट नंबर ५०३ में रहती थीं. 12 जून 2017को अंबोली पुलिस ने कृतिका का शव उनके घर से सड़ी-गली अवस्था में बरामद किया था. कृतिका के सिर पर चोट के निशान थे और बॉडी पूरी तरह सड़ गई थी। उस वक्त पुलिस ने बताया था कि किसी ने ३-४ दिन पहले उनकी हत्या की और दरवाजा बाहर से बंद करके फरार हो गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी यह खुलासा हुआ था कि किसी ने 2- 3 दिन पूर्व कृतिका के सिर पर गंभीर वार कर उसकी हत्या की है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी थी.आखिरकार मुंबई से सटे पनवेल से पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्रारंभिक पूछताछ में उन दोनों ने बताया कि कृतिका से उनकी पहचान थी. जिस रात कृतिका की हत्या हुई, उस रात दोनों उसके घर में थे. पैसे के लेन-देन में उनका कृतिका से विवाद होने की बात उन लोगों ने कबूल की है. इस विवाद के बाद उन लोगों ने कृतिका की हत्या कर वहां से फरार हो गए.
अभिनेत्री कृतिका चौधरी हत्या मामले में दो गिरफ्तार
