पुणे, शनिवार रात पुणे के पर्वती परिसर में 27 वाहनों को आग लगाने की घटना सामने आई है. इस प्रकरण में पुलिस ने 25 साल के युवक को गिरफ्तार किया है. उसका नाम दिनेश उर्फ झब्बा हरि पाटिल बताया गया है. उसने शराब के नशे में गाड़ियों को आग के हवाले करने की बात पुलिस के समक्ष कबूल कर ली है. बता दें कि शनिवार देर रात पार्वती परिसर में पुलिस चौकी के समीप खुले मैदान में खड़ी दो पहिया वाहनों, टेंपो, तथा साइकिल में आग लग गई थी. कुल 27 वाहन जलकर खाक हो गया. बताया गया है कि शराब के नशे में दिनेश ने एक मोटरसाइकिल में आग लगा दी. आग इस कदर भड़क उठी कि देखते ही देखते 24 दो पहिया वाहन, एक टेम्पो तथा 2 साइकिल जलकर खाक हो गया. पार्वती परिसर में रहने वाले लोग अपने वाहनों को उक्त मैदान में खड़ी करते हैं. पुणे में इस तरह की यह सातवीं घटना है. इस घटना से वाहन मालिकों के बीच भय का माहौल है.