नई दिल्ली,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे से नई दिल्ली वापस लौट आए। प्रधानमंत्री ने दौरे की शुरुआत इजरायल से की, जहां सात समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। पीएम मोदी ने कारोबारी समुदाय से भी मुलाकात की, जहां भारतीय और इजरायली कारोबारियों के सीईओ ने पांच बिलियन डॉलर के एमओयू पर हस्ताक्षर किए। फोरम ने स्टार्टअप्स, फार्मा, होमलैंड सिक्युरिटी, कृषि, ऊर्जा और जल क्षेत्र से संबंधित छह संयुक्त कमेटी का गठन भी किया। इजरायल के बाद पीएम मोदी उ-20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए जर्मनी के हैम्बर्ग रवाना हो गए।सम्मेलन के पहले दिन पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग समेत कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात की। उनके बीच आतंकवाद समेत कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई। पीएम मोदी ने जी-20 के नेताओं से आतंकवाद के वैश्विक रूप से निपटने के लिए संयुक्त अभियान छेड़ने, आतंकवाद की फंडिंग के स्रोत खत्म करने और विश्व भर से आतंकियों के पनाहगाह खत्म करने को कहा। वहीं उन्होंने जापानी प्रधानमंत्री शिंजो अबे और अपने कनाडाई समकक्ष जस्टिन ट्रुडेउ से द्विपक्षीय मुलाकात भी की।सम्मेलन के दूसरे दिन पीएम मोदी ने अफ्रीका के साथ भारत की साझेदारी पर एक सत्र को संबोधित किया। वहीं सम्मेलन से इतर दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन और इटली के प्रधानमंत्री पाओलो जेंटिलोनी से द्विपक्षीय मुलाकात की और साझा हितों व परस्पर सहयोग के कई मुद्दों पर चर्चा की। पीएम मोदी अपने ब्रिटिश समकक्ष थेरेसा मे से भी मिले और भारत से फरार कारोबारी अपराधियों के प्रत्यर्पण के लिए अधिक सहयोग बढ़ाने का अनुरोध किया।