रायपुर,एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की सीएम हाउस में बीजेपी सांसदों और विधायकों के साथ बैठक शुरू हो गई है। श्री कोविंद समर्थन जुटाने की मुहिम के तहत छत्तीसगढ़ आए हैं उनके साथ वित्त मंत्री अरूण जेटली भी हैं।
मुख्यमंत्री निवास पहुंचने के पूर्व रामनाथ कोविंद और वित्तमंत्री जेटली का एयरपोर्ट पर भव्य और जोरदार ढंग से स्वागत किया गया। उनके स्वागत के लिए मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, केन्द्रीय राज्यमंत्री विष्णु देव साय, बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, केदायर कश्यप, महेश गागड़ा, भैयालाल राजवाड़े, सांसद अभिषेक सिंह, विक्रम उसेंडी, रमेश बैस, श्रीचंद सुंदरानी, पर्यटन मंडल के उपाध्यक्ष केदार गुप्ता, सहित भाजपा के सभी सांसद, विधायकों के अलावा संगठन के भी कई नेता उपस्थित थे। यहां मुख्यमंत्री निवास में करीब एक घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में राष्ट्रपति चुनाव में मतदान की प्रक्रिया बताई गई, साथ ही क्रास वोटिंग रोकने के लिए भी टिप्स दिए गए। बताया जाता है कि इस बैठक के बाद वित्त मंत्री अरूण जेटली जीएसटी के लिए होने वाली परिचर्चा में शामिल होंगे। इस बैठक में चेम्बर आफ कामर्स, सीए एसोसिएशन सहित अन्य उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया गया है।