मुंबई,टीम इंडिया के नये मुख्य कोच पद के लिए आज यहां साक्षात्कार होंगे। टीम इंडिया के नए कोच के लिए 10 उम्मीदवारों को चुना गया है। इन 10 उम्मीदवारों में रवि शास्त्री, वीरेंद्र सहवाग, क्रेग मैकडरमोट, लांस क्लूसनर, राकेश शर्मा, लालचंद राजपूत, फिल सिमंस, टॉम मूडी, डोडा गणेश और रिचर्ड पाइबस हैं। सोमवार दोपहर 1 बजे से कोच पद के लिए साक्षात्कार शुरू होगा। सहवाग, शास्त्री, पाइबस, लालचंद राजपूत, सिमंस और मूडी का इंटरव्यू होगा। कोच पद के लिए यह साक्षात्कार क्रिकेट एडवाइजरी काउंसिल (सीएसी) लेगी। सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली सीएसी के सदस्य हैं।
कोच पद के लिए तो कई उम्मीदवारों ने आवेदन किया है हालांकि मुख्य मुकाबला सहवाग, मूडी और शास्त्री के बीच होना तय है। इनमें भी शास्त्री का
पलड़ा भारी है। आखिरी फैसला सचिन,सौरव और लक्ष्मण की तिकड़ी लेगी। इससे पहले शास्त्री ने यह स्पष्ट कर दिया था कि अगर उन्हें गारंटी दी जाती है कि टीम इंडिया के मुख्य कोच की जिम्मेदारी उन्हें ही सौंपी जाएगी तभी वह आवेदन करेंगे।