मुंबई, फिल्म आनंद में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के साथ किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सुमिता सान्याल का निधन हो गया है। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में जन्मी सुमिता का असली नाम मंजुला सान्याल था। सुमिता को पहला फिल्मी नाम डायरेक्टर विभूति लाहा ने दिया था। लाहा ने सुमिता का नाम सुचौरिता रखा था। उन्होंने सुमिता को यह नाम साल 1960 में आई अपनी फिल्म खोका बाबुर प्रत्यबर्तन के लिए दिया था। लेकिन बाद में निदेशक कनक मुखोपाध्याय ने उन्हें सुमिता नाम दिया। सुमिता ने 40 से ज्यादा बंगाली फिल्मों में काम किया था। इनमें से एक सगीना महतो (1970) दिलीप कुमार के साथ थी। बांग्ला के अलावा सुमिता ने साउथ और हिन्दी फिल्मों में भी काम किया। हिंदी में वह आशीर्वाद (1968), आनंद (1971), गुड्डी (1971), मेरे अपने (1971) और द पीकॉक स्प्रिंग (1996) में नजर आईं थी।