विंबलडन: केरबर, राओनिक चौथे दौर में, बोपन्ना और सानिया की जोडिय़ां भी जीतीं

लंदन,शीर्ष वरीयता प्राप्त जर्मनी की एंजेलिक केरबर और रूस के मिखाइल राओनिक ने विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया। वहीं मिश्रित युगल में भारत के रोहन बोपन्ना की जोड़ी और महिला युगल में सानिया मिर्जा की जोड़ी तीसरे दौर में पहुंच गई। बालिका वर्ग में भारत की झील देसाई ने दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।
महिला एकल में केरबर ने अमेरिका की शैली रोजर्स को 4-6, 7-6 (7-2), 6-4 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश किया। नौंवी वरीयता प्राप्त एग्निस्का रादवांस्का ने स्विट्जरलैंड की टिमी बेशिन्जकी को 3-6, 6-4, 6-1 से हराया। स्पेन की गार्बिन मुरुगुजा ने रोमानिया की सोरना क्रिस्टिया को 6-2, 6-2 से शिकस्त दी। रूस की स्वेतलाना कुजनेत्सोवा ने स्लोवेनिया की पोलोना हेरकोग को 6-4, 6-0 से हराया।
पुरुष वर्ग के तीसरे दौर के मुकाबलों में राओनिक ने स्पेन के अल्बर्टो रामोस विनोलास को 7-6 (7-3), 6-4, 7-5 से, अमेरिका के सैम क्वेरी ने फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा को पांच सेट तक चले मैराथन मुकाबले में 6-2, 3-6, 7-6 (7-5), 1-6, 7-5 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।
मिश्रित युगल में 10वीं वरीयता वाले बोपन्ना और उनकी जोड़ीदार कनाडा की गार्बिन डब्रोवस्की ने फ्रांस के फेब्रिक मार्टिन और रोमानिया की रालुका ओलारू को 7-6 (7-2), 7-5 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। महिला युगल में भारत की सानिया ने अपनी जोड़ीदार बेल्जियम की क्रिस्टन फ्लिपकेंस के साथ इंग्लैंड की नाओमी ब्रॉडी और हीथर वाटसन की जोड़ी को 6-3, 3-6, 6-4 से शिकस्त देकर तीसरे दौर में प्रवेश किया।
बालिका वर्ग के पहले दौर में झील ने जापान की नाहो सातो को सीधे सेटों में 6-1, 6-1 से पराजित कर दूसरे दौर में जगह बनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *