कुरुक्षेत्र, गौशाला में करीब 25 गायों की मृत्यु के बाद हरियाणा में सियासत गरमा गई है। अतिरिक्त उपायुक्त धर्मवीर ने कहा कि गांव मथाना की गौशाला में दलदल में धसनें के कारण गायों की मृत्यु नहीं हुई है बल्कि बिमार होने के कारण ही पिछले एक सप्ताह में केवल 6 गायों की मृत्यु हुई है। हालांकि 1 मई से 8 जुलाई तक 21 गायों की बिमारी के कारण ही मौत हुई है। इन गायों की मौत का खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से हुआ है। पशुपालन विभाग के चिकित्सों की रिपोर्ट के अनुसार गायों की मौत ज्यादा पोलोथीन, आयरन और कपडे के टुकडे खाने से हुई है। एडीसी धर्मवीर सिंह शनिवार को देर सायं गांव मथाना में नयारपुर रोड़ पर स्थित गौशाला का निरीक्षण करने के उपरांत अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे।
गौशाला में 25 गाय भूख-प्यास से मरी
हरियाणा में कुरुक्षेत्र के मथना गांव के एक सरकारी गौशाला में भारी बारिश और गायों को चारा नहीं मिल पाने के कारण 25 गायों की मौत हो गई है उल्लेखनीय हैं हरियाणा में भाजपा की सरकार है। गायों की रक्षा को लेकर बड़ी बड़ी बातें सरकार द्वारा की जाती हैं। किंतु सरकार द्वारा संचालित गौशाला में इतनी बड़ी संख्या में गायों का मर जाना, हरियाणा सरकार के लिए एक तरह का कलंक ही है। इतनी बड़ी घटना के बाद भी सरकार और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गौशाला की बदहाली को सुधारने और अन्य गायों की सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं की।