श्रीनगर, पिछले साल आठ जुलाई को पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गये हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी की बरसी पर अशांति की आशंका के मद्देनजर अलगाववादी हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारुख और सैयद अली शाह गिलानी को उनके घर में ही नजरबंद कर दिया गया है। दूसरी ओर यासीन मलिक और गई स्थानीय अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। कश्मीर के आईजीपी मुनीर खान ने कहा कि आतंकी बुरहान वानी की बरसी पर अलगाववादी नेताओं की ओर से हंगामे की आशंका को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालांकि इंटरनेट ब्लॉक करने को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। साथ ही राज्य सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों में 6 जुलाई से 10 दिन की छुट्टी का ऐलान कर दिया है। बता दें कि बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर घाटी में हिंसा लगातार बढ़ी है। पुलवामा, कुलगाम, शोपियां और अनंतनाग जिले बुरी तरह हिंसा की चपेट में हैं। अशांति के बीच इन इलाकों में पिछले पांच महीनों में 76 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। वहीं करीब 80 युवक आतंकियों के साथ जुड़े हैं।