नई दिल्ली,महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के 17 वर्षीय बेटे अर्जुन ने इंग्लैंड के जाने-माने बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को अपनी यॉर्कर से न सिर्फ बीट किया, बल्कि पैर में चोट भी लग गई। छह फीट ऊंचाई वाले अर्जुन अच्छी यॉर्कर फेंकने लगे हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार, अर्जुन की एक तेज यॉर्कर बेयरस्टो के पैर में जा लगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए लॉड्र्स मैदान पर प्रैक्टिस करते हुए बेयरस्टो को यह गेंद लगी। उन्हें तुरंत मेडिकल सुविधा मुहैया कराई गई।
हाल ही में खेली गई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान वह लॉड्र्स के नेट सेशन में टीम इंडिया के साथ भी नजर आए थे। इससे पहले वह भारत और इंग्लैंड की टीमों के साथ भी अभ्यास सत्र में हिस्सा ले चुके हैं। अर्जुन एक आलराउंडर के रूप में उभर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि अर्जुन मुंबई अंडर-14 और अंडर-16 टीम का हिस्सा भी रह चुके है।