भोपाल, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने राष्ट्रपति से आग्रह किया है कि मध्यप्रदेश में पूर्णकालिक राज्यपाल नियुक्त किया जाए जो निष्पक्षता के साथ संवैधानिक व्यवस्थाओं का संरक्षण दिन प्रतिदिन कर सके।
नेता प्रतिपक्ष ने इस संबंध में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को पत्र लिखा है। सिंह ने कहा कि आज प्रदेश में सरकार के एक मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा को चुनाव आयोग ने अयोग्य घोषित कर दिया है। चुनाव आयोग ने इस संबंध में निर्धारित प्रक्रिया के तहत प्रकरण राज्यपाल को भेज दिया है। चूकि राज्यपाल स्थायी रूप से उपलब्ध नहीं है इसलिए यह प्रकरण लंबित है। इस संबंध में विपक्ष भी उनसे भेंट करना चाहता है लेकिन संभव नहीं हो पा रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस दूसरी और इस निर्णय को सरकार में मंत्री रहते हुए वह भी संसदीय कार्य महकमा के मंत्री होने के बाद वे खुलेआम एक सर्वोच्च संवैधानिक संस्था के निर्णय का मखौल उड़ा रहे है। सिंह ने कहा कि इसी तरह आज प्रदेश में 28 दिन में 61 किसानों ने आत्महत्या कर ली । सिंह ने पत्र में लिखा की इसके अलावा अनेक ऐसे मुद्दे हैं जिन्हें राज्य सरकार स्तर पर सुनवाई न होने के कारण राज्यपाल के समक्ष रखना पड़ता है।
नेता प्रतिपक्ष सिंह ने कहा कि राज्यपाल किसी प्रदेश का संवैधानिक प्रमुख होता इस नाते यह जरूरी है कि वे हमेशा इस प्रदेश के लोगों के लिए उपलब्ध रहें। ऐसा न होने के कारण कई विषम परिस्थितियों प्रदेश में उत्पन्न हो गई है। सिंह ने राष्ट्रपति जी से आग्रह किया की वे उपरोक्त कारणों के देखते हुए तत्काल प्रदेश में पूर्णकालिक राज्यपाल की नियुक्ति करें।