खरगोन, प्री एग्रीकल्चरल टेस्ट (पीएटी परीक्षा ) का परिणाम 30 जून को घोषित किया। इस परीक्षा में जिले के उटावद निवासी चमन यादव ने पीसीए (फिजिक्स, केमेस्ट्री एवं एग्रीकल्चर) विषय में 155.76 अंक लाकर प्रदेश में प्रथम रेंक हासिल की है। चमन के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर परिजनों सहित समाजजनों में हर्ष है। युवा यादव अहिर समाज संगठन ने छात्र के घर पहुंचकर चमन सहित उसके पिता त्रिलोक और मां लक्ष्मीबाई को समाज को गौरवांवित करने पर सम्मानित किया। मीडिया प्रभारी नरेंद्र यादव ने बताया किसान त्रिलोक यादव के बेटे चमन ने कठिन परिश्रम से यह सफलता हासिल करते हुए हौंसलों को नई उड़ान दी है। इस दौरान संगठन जिलाध्यक्ष योगेश यादव, परसराम यादव, किशोर यादव, राजेश पटेल, रमण यादव, गणेश यादव आदि मौजूद थे।