309 करोड़ से सुधरेंगी प्रदेश की 369 सड़कें

भोपाल, 309 करोड़ रुपये से प्रदेश की 309 सड़कें संवरने वाली हैं। लोक निर्माण, विघि एवं विघायी मंत्री रामपाल सिंह ने प्रदेश में विभागीय सड़़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। इससे 1200 किलोमीटर लम्बाई की सड़कों का निर्माण होगा।
इन सड़कों की हालत सवरेगी
भोपाल की 249 किलोमीटर लंबाई की 70 सड़कों के लिए 55 करोड़ 19 लाख रुपये, इंदौर की 130 किलोमीटर लंबाई की 67 सड़कों के लिए 38 करोड़ 89 लाख रुपये, जबलपुर की 122 किलोमीटर लंबाई की 34 सड़कों के लिए 24 करोड़ 13 लाख रुपये, उज्जैन की 183 किलोमीटर लंबाई की 53 सड़कों के लिए 45 करोड़ 55 लाख रुपये, सागर की 210 लंबाई की 33 सड़कों के लिए 48 करोड़ 40 लाख रुपये, ग्वालियर की 129 किलोमीटर लंबाई की 49 सड़कों के लिए 54 करोड़ 62 लाख रुपये और रीवा की 41 करोड़ 97 लाख रुपये लागत की 171 किलोमीटर लंबाई की 63 सड़कें शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *