लंदन, शीर्ष वरीयता प्राप्त एंडी मरे, नौंवीं वरीयता प्राप्त जापान के केई निशिकोरी ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन के दूसरे दौर में जीत दर्ज करते हुए तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। वहीं महिला वर्ग में 18वीं वरीयता वाली लातविया की अनास्तासिजा सेवास्तोवा को इंग्लैंंड की गैर वरीय हीथर वाटसन ने बाहर का रास्ता दिखा दिया।
ब्रिटेन के मरे ने दूसरे दौर के मुकाबले में जर्मनी के गैर वरीय डस्टिन ब्राउन को सीधे सेटों में 6-3, 6-2, 6-2 से पराजित कर विजयी अभियान जारी रखा। वहीं जापान के निशिकोरी को दूसरे दौर में जीत के लिए चार सेट तक इंतजार करना पड़ा। उन्हें यूक्रेन के सर्गेई स्ताखोवस्की ने कड़ी चुनौती दी। हालांकि निशिकोरी ने मुकाबला 6-4, 6-7 (7-9), 6-1, 7-6 (8-6) से जीतकर तीसरे दौर में जगह बनाई। 12वीं वरीयता प्राप्त फ्रांस के जो विल्फे्रड सोंगा ने इटली के साइमन बोलेली को 6-1, 7-5, 6-2 से पराजित किया। सातवीं वरीयता वाले क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने जर्मनी के फ्लोरियन मेयर को 7-6 (7-2), 6-4, 7-5 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई।
महिला वर्ग में इंग्लैंड की जोहान कोंता ने क्रोएशिया की डोना वेकिक को तीन सेट तक चले मुकाबले में 7-6 (7-4), 4-6, 10-8 से जीतने में मशक्कत करना पड़ी। वहीं दिन का सबसे बड़ा उलटफेर इंग्लैंड की वाटसन ने किया। वाटसन ने सेवास्तोवा को 6-0, 6-4 से हराकर उलटफेर किया। पूर्व दिग्गज खिलाड़ी बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका ने 15वीं वरीयता प्राप्त रूस की एलीना वेसनीना को 6-3, 6-3 से हराकर बाहर कर दिया।
पुरुष युगल में भारत के पूरव राजा और दिविज शरण की जोड़ी ने इंग्लैंड के काइले एडमंड और पुर्तगाल के जोआओ सौसा की जोड़ी को चार सेट तक चले मुकाबले में 7-6 (7-2), 3-6, 6-4, 7-6 (8-6) से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। युगल मुकाबलों में दिग्गज जोडिय़ों ने पहले दौर के मुकाबले आसानी से जीत लिए।
विंबलडन: मरे, निशिकोरी तीसरे दौर में, सेवास्तोवा बाहर
