भोपाल,प्रदेश कांग्रेस में एकजुटता प्रदर्शित करने आगामी 10 जुलाई को लहार में किसान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सुरेश पचौरी तथा विवेक तन्खा भाग लेने की पूरी संभावना है।मंदसौर गोलीकांड के बाद प्रदेश में कांग्रेस को फिर जगाने के प्रयास जारी है और इस प्रयास में कांग्रेस के नेताओं को सफलता भी मिली है। प्रदेश में इससे पहले 22 फरवरी को दिग्गज नेता एक साथ एक मंच पर दिखाई दिए थे। इसके बाद हाल ही में खलघाट में दिग्गज नेताओं को एक मंच पर लाने का प्रयास हुआ, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली। इसलिए अब दिल्ली से लेकर भोपाल तक कांग्रेस का फोकस लहार में सभी नेताओं को एक मंच पर लाने का हो गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सुरेश पचौरी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के समर्थकों के बीच प्रदेश में अब भी खेमेबाजी मानी जा रही है। इस खेमेबाजी से पार्टी कार्यकर्ताओं को निकालने के लिए लहार में किसान सम्मेलन आयोजित किया गया है। इसमें जहां दिग्विजय सिंह समर्थक डॉ.गोविंद सिंह और सिंधिया की दोस्ती चम्बल-ग्वालियर में दिखाई जाएगी।
लहार में होने जा रहे इस किसान सम्मेलन को लेकर कांग्रेस कितनी गंभीर है इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि कल राष्टलीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश खुद लहार की तैयारियों का जायजा लेने के लिए लहार पहुंचे। उन्होंने ग्वालियर में दावा किया है इस सम्मेलन में कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, विवेक तन्खा शामिल होंगे।इधर कमलनाथ ने आज ट्वीट कर कहा कहा कि किसानों के हक की लड़ाई को लेकर वे 10 जुलाई को लहार में होने वाले किसान सम्मेलन में शामिल रहूंगा। नाथ ने यह भी लिखा की यह ऐतिहासिक सम्मेलन कांग्रेस की एकजुटता से जनविरोधी सरकार के कुशासन को प्रदेश से उखाड़ फेकने का शंखनाद होकर इतिहास रचेगा।