मंडला, नेशनल हाईवे 12 ए पर बुधवार दोपहर दो बसों की टक्कर में 40 यात्री घायल हो गए। टक्कर आमने-सामने हुई जिससे दोनों बसों के ड्राइवर और आगे बैठे कुछ यात्री भी फंस गए। हादसे में घायल यात्रियों को तुरंत नारायणगंज स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक दोनों ही बसें तेज रफ्तार में थीं। आमने-सामने आने के बाद दोनों ही ड्राइवर बस को रोक नहीं पाए और वें एक-दूसरे से जा भिड़ीं। टक्कर के बाद दोनों बसों में बैठे यात्री सहम गए थे। किसी तरह उन्हें बाहर निकाला गया। इस दौरान नेशनल हाईवे पर जाम लग गया था।
मंडला में आमने-सामने टकराईं दो यात्री बस
