भोपाल, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ बुधवार से सीधा हवाई संपर्क शुरू हो गया है। एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी अलायंस एयर ने भोपाल लखनऊ के बीच हवाई सेवा शुरू की है। हालाँकि पहले दिन हवाई सेवा को निर्धारित कार्यक्रम से नहीं चलाया गया। यह दोपहर बाद 3 बजे राजधानी आकर वापस लखनऊ के लिए लौटी लेकिन गुरुवार से यह अलायंस एयर लाइन का 68 सीटों वाला एटीआर विमान लखनऊ से सुबह 11:50 पर उड़ेगा, और इसका भोपाल आगमन दोपहर 1:45 पर होगा। यही विमान भोपाल से दोपहर 2:15 पर उड़ेगा और लखनऊ 3:55 पर पहुंचेगा। आज पहले दिन भोपाल के संसद अलोक संजर ने लखनऊ से आये यात्रियों का खुद स्वागत कर उन्हें मिठाई दी। इस सेवा का प्रारंभिक किराया 1,999 रुपए कंपनी ने रखा है ।अब भोपाल से पुणे ,बेंगलुरु, चेन्नई की हवाई यात्रा शुरू करने का भारी दबाव है। किंतु यहां के हवाई अड्डों पर ज्यादा उड़ाने होने से अभी तक टाइम स्लॉट नहीं मिल पा रहा है।जिसके कारण पर सेवाएं रुकी हुई है।
भोपाल-लखनऊ के बीच हवाई सेवा शुरू
