भोपाल, जिला अदालत भोपाल प्रदेश की पहली एसी हाईटेक जिला अदालत होने जा रही हैं। इसमें सभी मुकदमें (सिविल एवं आपराधिक) का पंजीयन एक ही स्थान पर किया जाएगा। अब जिला अदालत में दायर किए जाने वाले सभी मुकदमें(सिविल एवं आपराधिक) को अलग- अलग कोर्ट रुमों में नहीं बल्कि एक ही पंजीयन काउंटर पर एक ही स्थान पर दायर किया जाएगा। इस सुविधा के शुरु किए जाने से अब पक्षकारों एवं वकीलों को अपने मुकदमें पेश करने के लिए अलग-अलग अदालतों में नहीं जाना होगा। साथ ही पुलिस द्वारा पेश किए जानेवाले चालान चार्जशीट और केस डायरी भी इन्हीं काउंटर पर जमा की जाएंगी। इसके लिए जिला अदालत में मैन गेट पर ही काउंटर बनाए गए हैं। पक्षकार एवं वकील इन काउंटरों पर पहुंचकर अपने सभी मुकदमें (सिविल एवं आपराधिक)को पेश कर सकेंगें। इस सुविधा के शुरु हेने से जहां पक्षकारों को सुविधा मिलेगी, वहीं वकील भी परेशानी से बचेंगें। इन सेन्ट्रल रजिस्ट्रेशन काउंटर का काम अदालत में जारी है। जानकारी के अनुसार एक सप्ताह के अंदर इस सेन्ट्रल रजिस्ट्रेशन काउंटर का शुभारंभ किया जाएगा।
जिला कोर्ट मे एक ही काउंटर पर होगा मुकदमो का सेट्रंल रजिस्ट्रेशन
