मुंबई,फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म `टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। खबर है कि वह शीघ्र हीं स्टार प्लस के कॉमेडी शो में नजर आएंगे। द लाफ्टर चैलेंज’ नाम से आ रहे इस शो का प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है। इस प्रोमो में बताया जा रहा है कि चुटकुला सुनाने का भी एक समय होता है। अक्षय ने यह प्रोमो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस साल सितंबर के अंत तक अक्षय कॉमिडी शो, `द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में सुपर-जज की भूमिका में नजर आएंगे। इंग्लैंड जाने से पहले अक्षय इस शो के बारे में एक साक्षात्कार में जानकारी दे चुके हैं। इंडस्ट्री को कपिल शर्मा, चंदन प्रभाकर, सुनील पाल जैसे कॉमीडियन देने वाले इस शो से काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं। वहीं खुद बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग वाले कलाकार इस बार शो में जज की भूमिका निभाने वाले हैं। फिलहाल अक्षय आने वाले दिनों में टॉयलेट एक प्रेम कथा, पैडमैन और गोल्ड जैसी फिल्मो में नजर आएंगे।
कॉमेडी शो के जज बनेंगे अक्षय कुमार
