मुंबई,बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज एक फोटोशूट के लिए टॉपलेस हुई हैं। जैकलीन ने इस फोटोशूट का एक फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। लेकिन जैसे ही जैकलीन ने यह फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। हालांकि जैकलीन ऐसी पहली एक्ट्रेस नहीं हैं, जिन्हें अपने फोटो के लिए ट्रोल किया गया हो, लेकिन बाकी एक्ट्रेस की तरह जैकलीन ने चुप्पी नहीं साधी और अपने इस टॉपलेस फोटोशूट का एक और फोटो शेयर कर दिया। बता दें कि थोड़े समय पहले दीपिका पादुकोण को भी उनके एक हॉट फोटोशूट के लिए ट्रोल किया गया। दीपिका ने भी वह फोटोशूट एक मैगजीन के लिए कराया है। जैकलीन फर्नांडीज ने शनिवार को दोपहर में अपने इस नए फोटोशूट का एक बोल्ड फोटो इंस्टाग्राम पर और ट्विटर पर पोस्ट किया। दरअसल जैकलीन ने यह फोटोशूट कॉसमोपॉलिटन इंडिया मैगजीन के नए अंक के लिए ट्रैसर में इंडिया की ब्रांड एंबेस्डर के तौर पर कराया है। इस शूट में जैकलीन अपने बाल लहराते हुए नजर आ रही हैं। जैकलीन इस फोटोशूट में डैनिम जींस के साथ टॉपलेस नजर आ रही हैं। जैकलीन ने अपना यह फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मजबूत दिमाग और नाजुक दिल के बीच फंसी हुई। जैकलीन के इस बोल्ड अवतार को एक तरफ उनके कई फैन्स ने काफी पसंद किया तो वहीं कई लोगों ने उन्हें टॉपलेस होने के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया। लेकिन जैकलीन शायद इस ट्रोलिंग का जवाब अपने ही अंदाज में देना चाहती थीं। उन्होंने अपने पहले फोटो के 2 घंटे बाद ही अपना एक और फोटो पोस्ट किया है, जिसमें भी वह टॉपलेस स्टाइल में मुस्कुराती नजर आ रही हैं। जैकलीन ने अपना यह फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं कोई फूल नहीं हूं जिसे उसकी सुंदरता के लिए तोड़ दिया जाए और फिर मरने के लिए छोड़ दिया जाए। मैं वाइल्ड बनुंगी जिसे ढूंढना मुश्किल और भूलना असंभव हो।’ जैकलीन के इस लुक को पसंद करने वाले उनके फैन्स ने उनकी चॉइस को काफी पसंद किया है और उन्हें ट्रोल करने वाले ट्रोलबाजों को आड़े हाथों लिया है।
एक फोटोशूट के लिए टॉपलेस हुई जैकलीन
