सतना जीएसटी की आधी अधूरी तैयारियां और जल्दबाजी के कारण मध्यप्रदेश का सीमेंट उद्योग बुरी तरह लड़खड़ा गया है। जीएसटी की पर्याप्त जानकारी नहीं होने के कारण 10 सीमेंट फैक्ट्रियों के सॉफ्टवेयर में बिलिंग सिस्टम, टैक्सेशन को लेकर अपडेट नहीं हो पाए हैं। जिसके कारण पिछले 5 दिनों से इन सीमेंट फैक्ट्रियों से एक बोरी सीमेंट का विक्रय और डिस्पैच नहीं हुआ है। पिछले 5 दिनों में सीमेंट कंपनियों के ढाई सौ करोड़ रुपए की नुकसानी का अनुमान लगाया जा रहा है।
रेलवे के आंकड़ों के अनुसार हर कंपनी सीमेंट की दुलाई के लिए 20 से 25 रेक एक माह में बुक करती थी। किंतु जीएसटी लागू होने के बाद सीमेंट कंपनियों ने एक भी रेक बुक नहीं किया है।
उल्लेखनीय है पूरे देश कि 12 फ़ीसदी सीमेंट का उत्पादन केवल मध्यप्रदेश में होता है। हर सीमेंट फैक्ट्री से 10 से 12 हजार टन सीमेंट का उत्पादन होता है। जो पिछले 5 दिनों से लगभग ठप पड़ा हुआ है।