भोपाल,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल के सभी सहयोगियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री आवास में हुई इस बैठक में कई मुद्दों पर मुख्यमंत्री ने अपनी राय रखी और मंत्रियों ने अपने सुझाव भी दिए। सामूहिक बैठक में किसान आंदोलन, तबादला नीति, राष्ट्रपति चुनाव, बारिश जनित आपदा, किसान संदेश यात्रा, विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर भी चर्चा की गई। खास बात यह रही कि इस बैठक में अफसरों को शामिल नहीं किया गया।
विपक्ष के हमले से निपटने पर चर्चा
किसान आंदोलन जैसे मुख्य मुद्दे पर मानसून सत्र में विपक्ष सरकार पर हावी हो सकता है। इस स्थिति से किस तरह निपटा जाये? इस विषय पर भी मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रियों से चर्चा की और उनकी राय जानी। इस बैठक में प्रदेश में हुए साढ़े 6 करोड़ पौधरोपण के बाद भी यह अभियान संचालित करने की बात कही।