सीहोर, मध्य प्रदेश में किसानों की आत्महत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजे मामले में सीहोर जिले के अहमदपुर थाना इलाके के गांव पथरिया में किसान सूरज पिता अमर सिंह गुर्जर (55) ने खुदकुशी कर ली। जानकारी के मुताबिक किसान के पास 1 एकड़ 25 डिसमिल जमीन है। उस पर कुछ कर्ज भी बताया गया है। परिवार वालों के अनुसार किसान घर में बोलकर गया था? कि वो पहाड़ी पर जा रहा है, इसी दौरान उसने पत्थर पर चढ़कर इमली के पेड़ पर रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। जब कुछ ग्रामीण वहां से निकले तो उन्होंने उसे फांसी पर पलटकता पाया, इसके बाद इसकी सूचना उसके परिवार वालों और पुलिस को दी गई। कुछ ही देर में गांव वालों की भीड़ वहां जमा हो गई थी। पुलिस ने पहुंचकर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।