नई दिल्ली,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन दिवसीय इजराइल यात्रा पर रवाना हुए। वह भारत के समय के अनुसार शाम 6 बजे इजराइल पहुंच जायेंगे। जहाँ खुद इजराइल के प्रधानमंत्री उनकी अगवानी करने एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे। यह किसी भी भारतीय पीएम की पहली इजराइल यात्रा है। मोदी इजराइल दौरे के दौरान भारतीय फिल्मकारों को इजराइल में शूटिंग पर विशेष छूट,दोनों देशों के बीच वायु संपर्क बढ़ने ,पानी और कृषि के क्षेत्र में साझा परियोजना,दोनों देशों के बीच परस्पर संस्कृतिक आदान -प्रदान के समझौते पर चर्चा करेंगे। इसके बाद मोदी जी 20 देशों के सम्मलेन में भाग लेने जर्मनी जायेंगे।