छतरपुर,जिले की पूर्व राजनगर एसडीएम सोनिया मीणा आज भारी सुरक्षा के बीच छतरपुर आईं। गौरतलब हो कि आईएएस सोनिया ने राज्य शासन के मुख्य सचिव से सुरक्षा की गुहार लगाई थी और रेत माफियों के द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दिए जाने की जानकारी मप्र सरकार को भेजी थी। जिसके तहत उन्हें आज न्यायालय में आना था पूर्व से सूचना होने के कारण पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने उनकी सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हुए थे। फालो वाहन के मौजूदगी में एक एसडीओपी दो टीआई और एक दर्जन से ज्यादा हथियारों से लैस आरक्षकों की सुरक्षा में सोनिया मीणा ने छतरपुर जिले में प्रवेश किया और पुलिस कप्तान ललित शाक्यवार और जिला कलेक्टर रमेश भंडारी से एसपी आफिस में मुलाकात की। इसके बाद उन्हें सुरक्षा के घेरे में लेकर जिले से बाहर भेजा गया है। गौरतलब हो कि सोनिया मीणा वर्तमान में जिला पंचायत उमरिया की मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में पदस्थ हैं।
भारी सुरक्षा के बीच IAS सोनिया मीणा छतरपुर आई
